3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स 

विक्रांत मैसी
– किस फिल्‍म के लिए : 12th फेल (यह बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्‍म है। फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी वाइफ आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी के जीवन से प्रेरित है।)
– डायरेक्‍टर : विधु विनोद चोपड़ा
– भाषा : हिन्‍दी
– कब रिलीज हुई : 2023

पिछली बार बेस्‍ट एक्‍टर अवॉर्ड किसे मिला था?
– 70वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड में ऋषभ शेट्टी (कन्‍नड़ फिल्‍म ‘कांतारा’ के लिए) को
– 69th अवॉर्ड में अल्‍लू अर्जुन (फिल्म पुष्पा के लिए) को

किस वर्ष के लिए 71वां नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड?
– 71 वां राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार वर्ष 2023 के लिए दिया जा रहा है।
– 71वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार के फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर थे। जबकि नॉन-फीचर फिल्‍म जूरी के अध्‍यक्ष श्री पी. शेषाद्रि और डॉ. अजय नागभूषण एम थे।
– उन्‍होंने विजेताओं की सूची केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को सौंपी।
– अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन वर्ष 2025 में ही होगा, जिसमें राष्‍ट्रपति विजेताओं को अवॉर्ड देंगी।

—–
नेशनल अवॉर्ड देने की शुरुआत 1954 में शुरू हुई थी
– नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है।
– इसकी शुरुआत 1954 में हुई थी।
– केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा यह समारोह आयोजित किया जाता है, जिसका पूरा काम डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) की देखरेख में होता है। इसके बाद राष्ट्रपति इन पुरस्कारों का वितरण करते हैं।

नेशनल अवॉर्ड विनर्स को क्या मिलता है?
– नेशनल अवॉर्ड विनर को एक मेडल की तरह रजत कमल या स्वर्ण कमल दिए जाते हैं।
– इसके साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाता है।
– वहीं, कुछ कैटेगरी में सिर्फ स्वर्ण कमल या रजत कमल ही मिलता है।

—————-

3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स

3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स


2. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार (National Film Awards) में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री (Best Actress) अवॉर्ड के लिए किसे चुना गया?
Who was selected for the Best Actress Award at the 71st National Film Awards?

a. रानी मुखर्जी
b. कंगना रनौत
c. नित्या मेनन
d. रश्मिका मंदाना

Answer: a. रानी मुखर्जी (फिल्‍म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए)

रानी मुखर्जी
– किस फिल्‍म के लिए : मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
– डायरेक्‍टर : आशिमा छिब्‍बर
– भाषा : हिन्‍दी
– कब रिलीज हुई : 2023
– फिल्‍म की कहानी – दरअसल, साल 2011 में जब सागरिका अपने पति अनुरूप भट्टाचार्य के साथ नॉर्वे में रहती थीं, तब उनके बच्चों को नॉर्वे के अधिकारियों ने ले लिया था। अपने बच्चों की कस्टडी के लिए सागरिका नॉर्वे सरकार से लड़ती है। फिल्म में उसी जर्नी को दिखाया गया है।
– रानी मुखर्जी के 30 साल के करियर में ये उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है।

—————-
3. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में किस फ़िल्म को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (Best Feature Film) का अवॉर्ड के लिए चुना गया?
Which film was selected for the Best Feature Film award at the 71st National Film Awards?

a. जवान
b. 12th फेल
c. बेबी
d. पार्क‍िंग

Answer: b. 12th फेल (डायरेक्‍टर – विधु विनोद चोपड़ा)

फिल्‍म के बारे में
– डायरेक्‍टर : विधु विनोद चोपड़ा
– मुख्‍य कलाकार : विक्रांत मैसी, मेधा शंकर
– यह बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्‍म है। फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी वाइफ आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी के जीवन से प्रेरित थी।

—————
4. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में किस निर्देशक को सर्वश्रेष्‍ठ डायरेक्‍शन का अवॉर्ड मिला?
Which director got the Best Direction Award at the 71st National Film Awards?

a. सूरज आर. बड़जात्या
b. ऋषभ शेट्टी
c. सुदिप्‍तो सेन
d. आशिमा छिब्‍बर

Answer: c. सुदिप्‍तो सेन (फिल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी’)

—————
5. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के पुरस्‍कार के लिए किसे चुना गया?
Who won the Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment award at the 71st National Film Awards?

a. सैम बहादुर
b. पुष्पा (द राइज़ पार्ट II)
c. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
d. कटहल – अ जैकफ्रूट मिस्‍ट्री

Answer: c. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (डायरेक्‍टर – करण जौहर)

—————-
6. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में किस फीचर फिल्‍म को सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म (Best Hindi Film) अवॉर्ड के लिए चुना गया?
Which feature film was selected for the Best Hindi Film Award at the 71st National Film Awards?

a. सैम बहादुर
b. पुष्पा (द राइज़ पार्ट II)
c. जवान
d. कटहल – अ जैकफ्रूट मिस्‍ट्री

Answer: d. कटहल – अ जैकफ्रूट मिस्‍ट्री (डायरेक्‍टर – यशोवर्धन मिश्रा)

फिल्‍म के बारे में
– डायरेक्‍टर – यशोवर्धन मिश्रा
– मुख्‍य एक्‍टर – सान्‍या मल्‍होत्रा, विजय राज, राजपाल यादव
– 2023 में रिलीज होने वाली भारतीय हिंदी भाषा की व्यंग्यात्मक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
– फिल्‍म की कहानी – एक स्थानीय राजनेता जिसके बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं और एक युवा पुलिस अधिकारी जो खुद को साबित करने के लिए इस विचित्र मामले को सुलझाने पर अड़ी हुई है। इस बहाने वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का भी खुलासा करती है।

—————-
7. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में अलग-अलग भाषाओं में बेस्‍ट फीचर फिल्‍म अवॉर्ड –
Best Feature Film Award in different languages at the 71st National Film Awards –

भाषा : फीचर फिल्‍म विजेता
– हिंदी: कटहल : अ जैकफ्रूट मिस्‍ट्री
– गुजराती : वश
– बंगाली : डीप फ्रीज
– असमी : रोंगातपु
– कन्नड़ : कंडीलु – द रे ऑफ होप
– तेलुगु : भगवंत केसरी
– तमिल : पार्किंग
– पंजाबी : गोड्डे गोड्डे चा
– ओडिया : पुष्‍कर
– मराठी : श्‍यामचि आई
– मलयालम: उल्लुझुक्कु
– ताई फाके : पाई तांग… स्‍टेप ऑफ होप
– गोरो : रिमदोगितांग
– बेस्‍ट स्‍पेशल मेंशन फीचर फिल्‍म : एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्‍सर, एमआर राजाकृष्‍णन)

—————
8. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में फीचर फिल्‍म अवॉर्ड –
Feature Film Award at the 71st National Film Awards –

कैटेगरी – विजेता
– बेस्‍ट फीचर फिल्‍म : 12th फेल (डायरेक्‍टर – विधु विनोद चोपड़ा) [हिन्‍दी]
– बेस्‍ट डायरेक्‍शन : सुदीप्तो सेन (फिल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी’) [हिन्‍दी]
– बेस्‍ट एक्‍टर : शाहरुख खान और विक्रांत मैसी (शाहरुख खान को फिल्‍म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को फिल्‍म ’12th फेल’ के लिए) [हिन्‍दी, तमिल, तेलुगू]
– बेस्‍ट एक्‍ट्रेस: रानी मुखर्जी (फिल्‍म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए) [हिन्‍दी]
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : विजयराघवन (मलयालम फिल्‍म ‘पोक्‍कलम’) और मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (तमिल फिल्‍म ‘पार्किंग’)
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : उर्वशी (मलयालम फिल्‍म उल्लुझुक्कु) और जानकी बोदीवाला (गुजराती फिल्‍म वश)
– बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: सुकृति वेनी बैंड्रेड (तेलुगु फिल्म ‘गांधी तथा चेट्टू’), कबीर खंडारे (मराठी फिल्म ‘जिप्सी’) और त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप (मराठी फिल्म ‘नाल 2’)
– बेस्ट मेल प्‍लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
– बेस्ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर: श‍िल्‍पा राव (चलेया, फिल्‍म जवान),
– बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: प्रशांतु महापात्र (द केरल स्टोरी)
– बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले (संवाद लेखन): साई राजेश नीलम (बेबी, तेलुगू), रामकुमार बालकृष्णन (पार्क‍िंग, तमिल) और दीपक किंगरानी (स‍िर्फ एक बंदा काफी है)
– बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन : जी वी प्रकाश कुमार (वाथी, तमिल), हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल, हिन्‍दी)
– सर्वश्रेष्ठ गीतकार: कसारला श्याम (बालागाम, तेलुगु)
– सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म : नाल 2 (मराठी, डायरेक्‍टर – सुधाकर रेड्डी यक्कंत)
– संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सैम बहादुर (डायरेक्‍टर – मेघना गुलजार)
– AVGC (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म: हनु-मान (तेलुगु)
– सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक : उत्पल दत्ता (असमिया)

—————
नॉन-फीचर फिल्‍म अवॉर्ड
—————
9. 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में किस गैर-फीचर फ़िल्म को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म (Best Film) अवॉर्ड के लिए चुना गया?
Which non-feature film was chosen for the Best Film award at the 71st National Film Awards?

a. एक था गांव
b. फ्लावरिंग मैन
c. बियांड ब्‍लास्‍ट
d. आयेना (मिरर)

Answer: b. फ्लावरिंग मैन (हिन्‍दी, डायरेक्‍टर – सौम्यजीत घोष दस्तीदार)

—————-
10. 71वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार में महत्‍वपूर्ण नॉन-फीचर फ़िल्म अवॉर्ड
Important Non-Feature Film Award at the 71st National Film Awards

कैटेगरी – विजेता
– बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म : फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी, डायरेक्‍टर – सौम्यजीत घोष दस्तीदार)
– बेस्‍ट डायरेक्‍टर नॉन फीचर फिल्‍म : पीयूष ठाकुर, द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
– बेस्‍ट शॉर्ट फिल्‍म नॉन फीचर फिल्‍म : गिद्ध द स्‍कैवेंगर (हिंदी)
– निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म : मऊ: द स्प्रिट ड्रीम ऑफ चेराव
– बेस्ट स्‍पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्‍म : नेकल (मलयालम)
– बेस्‍ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्‍म : द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
– बेस्‍ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्‍म : मूविंग फोकस (इंग्‍ल‍िश)
– बेस्‍ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्‍म : धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
– बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्‍म : लिट‍िल विंग्‍स (तमिल)
– बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न : द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
– बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म : गॉड वल्‍चर एंड ह्यूमन (इंग्‍ल‍िश)

—————-
11. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के नए महानिदेशक कौन बने?
Who became the new Director General of Sashastra Seema Bal (SSB)?

a. विजय कुमार
b. संजय सिंघल
c. राकेश साहू
d. विपिन पटेल

Answer: b. संजय सिंघल

– SSB नेपाल और भूटान की सीमाओं की रक्षा करता है।
– संजय सिंघल ओडिशा कैडर के 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं।
– यह नियुक्ति 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी और उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2028 तक रहेगा।
– वह सिंघल वर्तमान एसएसबी प्रमुख अमृत मोहन प्रसाद का स्‍थान ले रहे हैं।

SSB
– स्थापना 15 मई 1963 (भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद विशेष सेवा निकाय के रूप में स्‍थापना हुई, बाद में इसका नाम SSB हुआ)
– भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा:(1,751 किमी)
– भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा:(699 किमी)
– केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF): SSB, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन 7 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में से एक है।

अन्य CAPF बल:
– सीमा सुरक्षा बल (BSF)
– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
– केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)
– केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
– राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)
– असम राइफल्स (इसकी कमान सेना के अधिकारी के पास रहती है)

—————-
12. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) के नए प्रबंध निदेशक और CEO कौन बने?
Who became the new Managing Director and CEO of Indian Farmers Fertilizer Cooperative (IFFCO)?

a. रोहित वर्मा
b. राकेश भूटानी
c. केजे पटेल
d. अमर वीर सिंह

Answer: c. केजे पटेल

– विश्व की नंबर वन सहकारी उर्वरक संगठन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) ने अपने तकनीकी निदेशक केजे पटेल को संगठन का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और CEO बनाया है।
– उन्‍होंने पूर्व MD उदय शंकर अवस्थी का स्‍थान लिया। अवस्‍थी, इफको में 32 साल तक एमडी और सीईओ रहे और 31 जुलाई 2025 को रिटायर हुए।

3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स

3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स

3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स

3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स 3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स3 August 2025 current affairs करेंट अफेयर्स

This Post Has One Comment

Leave a Reply